फैशन में रेड कलर का जादू तो हमेशा ही रहता है क्योंकि रेड कलर जोशीला होने के साथ हमारे मन में नई ऊर्जा और उत्साह जो जगाता है. तभी तो बॉलीवुड की हसीनाएं इन दिनों रेड कलर में खूब जलवा बिखेर रहीं हैं. हम बात कर रहे है बॉलीवुड की उन दो हॉट एक्ट्रेसेज के बारे में जो अक्सर कर अपने ड्रेसिंग सेन्स और स्टाइलिश लुक वाली फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
मौनी रॉय
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली, छोटे परदे की इच्छाधारी नागिन के रूप में पॉपुलर होने वाली मौनी रॉय भी अपनी रेड साड़ी वाली लेटेस्ट फोटो में किसी से कम नहीं लग रही है. रेड साड़ी वाली मौनी की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मौनी की फोटो पर लोग खूब लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं. छोटे परदे से बड़े परदे पर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटो में सीक्वेंस वाली पतले बॉर्डर की रेड कलर की फ्रिल वाली साड़ी को सीक्वेंस वाले स्लीव्सलेस बैक नॉट वाले ब्लाउज के साथ पहना है.
मौनी ने कानो में बड़े लटकन वाले रेड और सिल्वर इयररिंग पहने, लाइट मेकअप के साथ आखों को हाईलाइट किया हुआ है. बालों के स्टाइल में उन्होंने वेबी हेयर को खुला छोड़ रखा है. किलर लुक वाली मौनी रॉय की फोटो को लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है. वैसे भी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचाती हैं.
मौनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया और फिर वह ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड इन चाइना’ में नजर आईं थीं । इस साल 2020 में वे ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में नजर आएंगी.