विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
September 14, 2018
लखनऊ, सामाजिक न्याय के नायक मान्यवर बी0पी0 मंडल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे सामाजिक न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ मे किया जा रहा है। संगोष्ठी का आयोजन विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन के संयोजक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 16 सितंबर , दिन रविवार को अखिल भारतीय कैफी आजमी अकादमी, पेपर मिल कालोनी , निशातगंज, लखनऊ मे वर्तमान परिदृश्य मे सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन प्रात: 10.30 बजे से किया गया है। जिसमें भारी संख्या मे जज, अधिवक्ता, अधिकारी, समाजसेवी और साहित्यकार भाग लेंगे।
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन के संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश वीरेंद्र सिंह यादव होंगे। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि प्रो0 राधेश्याम यादव, पूर्व प्रतिकुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 आर0बी0एस0 वर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय, भूप सिंह यादव, सलाहकार हिंदी समिति रक्षा मंत्रालय, बी0पी0 अशोक, आईपीएस होंगे।
महेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे बताते हुये कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश सैय्यद अब्बास हैदर रजा संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। उन्होने कहा कि विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन मुख्य रूप से सामाजिक न्याय पर काम कर रही है। जिसमे बड़ी संख्या मे दलित, पिछड़ेऔर अल्पसंख्यक सहयोग कर रहें हैं।