अब लालू यादव को अस्पताल देखने पहुंचे ये वरिष्ठ बीजेपी नेता, अटकलें हुयी तेज ?
April 5, 2018
लखनऊ, राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव जब से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुयें हैं, उनका हाल चाल जानने के लिये दिग्गज नेताओं के आने जाने का क्रम जारी है। विपक्ष ही नही अब तो सत्ता पक्ष के दिग्गज नेता भी लालू प्रसाद यादव का हाल चाल लेने पहुंचने लगे हैं। आज वरिष्ठ बीजेपी नेता के मुलाकात करने के बाद अटकलें तेज हो गयीं हैं।
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी लालू प्रसाद यादव का हाल चाल लेने पहुंचे। लालू यादव से मिलने के बाद, सुब्रमण्यम स्वामी ने मुलाकात का जिक्र एक ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने लिखा, “मैं एम्स में एक दोस्त को देखने आया था। अचानक मुझे यहां लालू यादव का कमरा दिख गया। मैं फिर उनके पास गया। उन्हें देखा और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। हम दोनों जेपी आंदोलन के दौर से दोस्त रहे हैं।”
एम्स में लालू यादव से मिलने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा और समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आये थे। दोनों ने उनका हाल-चाल जाना था। अखिलेश यादव -शत्रुघ्न सिन्हा और अब सुब्रमण्यम स्वामी के लालू यादव से मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में सुगबुहाट तेज हो गई है। कहीं ये बीजेपी मे विघटन का संकेत तो नही?
लालू यादव को बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिया गया था। 23 दिसंबर को उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था। जेल में उन्हें बेचैनी होती के बाद उन्हें यहीं के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ले जाया गया। हालत में कोई सुधार न आने पर लालू यादव की शारीरिक जांच-पड़ताल के बाद उन्हें दिल्ली ले आया गया था। 29 मार्च को लालू को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, लालू की हालत स्थिर है। उनका शुगर लेवल थोड़ा बढ़ा हुआ है, जबकि किडनी में संक्रमण की बात सामने आई है।