वरिष्ठ साहित्यकार रामजी भाई को सरकार द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार से किया सम्मानित

नई दिल्ली, वरिष्ठ साहित्यकार रामजी भाई को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

रामजी भाई को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ने उनकी कृति ‘रामायण की नारियाँ’ के लिए वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार से सम्मानित किया। बीते दिनों भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने राम जी को अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र और सम्मान राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे, कमेंटेटर सुनील दोषी सहित देश के कई लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार और कला-संस्कृति से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। सन 2022 का सम्मान पाने वालों में राम जी तिवारी लखनऊ से एकमात्र साहित्यकार रहे।

उनके सम्मानित होने पर साहित्य, पत्रकारिता और समाज जीवन से जुड़े प्रमुख लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button