भुवनेश्वर, वरिष्ठ ओड़िया अभिनेता और रंगमंच कलाकार अजीत दास का ओडिशा के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
श्री दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। उन्होंने 50 से अधिक ओड़िया फिल्मों में अभिनय किया था।
उनका जन्म 20 जनवरी 1949 को हुआ था और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास होने के बाद वर्ष 1976 में एक ओड़िया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म ‘सिंदूर बिंदू’ थी जिसमें उन्होंने नकरात्मक भूमिका निभाई थी।
श्री दास को वर्ष 2010 में संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अरिंदम-एलिना के अभिनय वाली फिल्म ‘इश्क पुनी थरे’ में भी अभिनय किया था जो सितंबर 2018 में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म थी।
श्री दास ने अभिनय जागृति इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर (अजीत) की स्थापना की थी जोकि रंगमंच से जुड़े लोगों का एक पेशेवर समूह है। समकालीन ओडिशा रंगमंच की दुनिया में श्री दास के बहुमूल्य योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 100 से अधिक नाटकों का निर्देशन किया था।