Breaking News

बारिश से ऊफनायी नहर में बैलगाड़ी समेत सात बह गये, चार की मौत

गांधीनगर, पिछले कुछ दिनों से जारी मानसून पूर्व बारिश के दौरान एक ऊफनायी नहर में बैलगाड़ी समेत बह गये सात लोगों में से चार की मौत हो गयी।

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से जारी मानसून पूर्व की वर्षा के दौर के बीच आज ऐसी ही बारिश के दौरान अमरेली जिले के बगसरा के हामापुर के निकट एक ऊफानाये नहर में बैलगाड़ी समेत बह गये सात लोगों में से चार की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि ये लोग खेती का काम कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक वाेकला यानी छोटे नहर में ऊफान के बीच उनकी बैलगाड़ी इसमें बह गयी।
तीन लोगों को तो बचा लिया गया पर चार अन्य की मौत हो गयी। उनके शव खिजड़िया गांव के पास से बरामद किये गये।
ज्ञातव्य है कि आज शाम छह बजे तक राज्य में 50 से अधिक तालुका में वर्षा हुई है जिसमें से सर्वाधिक 68 मिलीमीटर जूनागढ़ जिले के मालिया तालुका में दर्ज की गयी है।
माैसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में भी राज्य में कई स्थानों पर वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।