मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान नवंबर में फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
शाहरुख लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म जीरो में शाहरूख अंतिम बार नजर आये थे। चर्चा है कि जल्द ही वह बड़े पर्दे पर कमबैक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरूख नवंबर 2020 से अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का पहला शेड्यूल दो महीने के लिए है और इसके बाद थोड़ा ब्रेक होगा। नवंबर-दिसंबर में शाहरुख शूटिंग करेंगे और नए साल के बाद दीपिका फिल्म के सेट पर पहुंचेंगी।