ऑल जर्नलिस्ट एंड फ्रेंड्स सर्कल के यूपी के अध्यक्ष बने शैलेन्द्र यादव
September 27, 2018
सीतापुर, राष्ट्रीय स्तरीय के पत्रकार संगठन ऑल जर्नलिस्ट एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC) ने सीतापुर लाइव न्यूज़ के संपादक शैलेन्द्र यादव को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है !
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल और संगठन के केंद्रीय सचिव अतुल होनकर ने शैलेन्द्र यादव को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। केद्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल ने बताया की ऑल जर्नलिस्ट एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC) देश में जाना माना और प्रतिष्ठित पत्रकारों का संगठन है !
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन से प्रदेश के जिला, शहर , तहसील से पत्रकारों को जोड़ने का संकल्प लिया । संगठन से जुड़ते हुए शैलेंद्र यादव ने आश्वस्त किया है कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के हितो को लेकर जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक संघर्ष किया जायेगा ।