शेयर बाजार में तेजी से, निवेशकों ने कमाये इतने लाख करोड़

मुम्बई, देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी से, निवेशकों ने कई लाख करोड़ कमाये।

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में शुक्रवार को हुयी जोरदार लिवाली के बल पर उसका बाजार पूंजीकरण 1,36,485.70 रुपये बढ़कर 1,46,58,709.68 रुपये हो गया।

बीएसई का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 1,45,22,223.98 रुपये रहा था।

एफएमसीजीए वित्तीय और ऑटो कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 537.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 37,930.77 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी निवेशकों का रुझान बढ़ा।

हालांकि इस माह की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 5,51,001.75 रुपये की चपत लगी है। गत दाे मई को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,52,09,721.43 रुपये था।

Related Articles

Back to top button