शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज गिरावट का रुख
May 13, 2019
मुंबई, देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 17.62 अंकों की गिरावट के साथ 37,445.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,265.15 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 15 हरे, 33 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं।
अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.25 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.27 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लगातार 8वें दिन की गिरावट के साथ 96 अंक टूटकर 37,462 के स्तर पर और निफ्टी 22 अंक टूटकर 11,278 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सोमवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। वहीं अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.44 फीसद की तेजी के साथ 25942 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.37 फीसद की तेजी के साथ 2881 के स्तर पर और नैस्डैक 0.08 फीसद की तेजी के साथ 7916 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।