नई दिल्ली, बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उम्र के 44 वे साल में दूसरी बार सेरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं. 15 फरवरी, 2020 को उनकी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म हुआ है. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने परिवार में अपनी बेटी का स्वागत खास अंदाज में किया और बेटी के स्वागत के लिए पार्टी रखी. शिल्पा ने सोशल अकाउंट पर पार्टी की और दो खूबसूरत केक की फोटो शेयर की जो वायरल हो रहीं हैं.
आपको बता दे शिल्पा 5 साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रही थीं। उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने पहले ही सोच लिया था. महाशिवरात्री के दिन शिल्पा ने सोशल मीडिया पर बेटी की एक फोटो शेयर की जिसमें उसका हाथ नजर आ रहा था. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो दूसरी मां बनी हैं। शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बच्ची के आने की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि बेटी समीशा शेट्टी का जन्म 15 फरवरी, 2020 को हुआ था. कई फैंस ने बधाई सन्देश दिए. बेटी के जन्म की बड़ी घोषणा के बाद, दोनों ने अपने खास लोगों के साथ एक पार्टी की थी ताकि नन्ही परी के आने का स्वागत किया जा सके और उनके दोस्तों ने इस पार्टी को परिवार के लिए खास भी बनाया.
शिल्पा शेट्टी ने नन्ही परी के आने की फोटो शेयर कीं हैं. जिसमें दो बड़े-बड़े केक दिख रहें हैं ये केक उनके दोस्त आकांक्षा मल्होत्रा और रोहित अग्रवाल ने नए पेरेंट्स को दिए. तस्वीर में शिल्पा ने अपने दोस्तों को धन्यवाद दिया और लिखा, “थैंक्यू आकांक्षा मल्होत्रा और रोहित अग्रवाल को आपके बिना शर्त प्यार और बेदाग आतिथ्य के लिए. लव यू दोस्तों. #Celebration #Samisha #Friendslikefamily” एक आकर्षक दिल के आकार का वाइट केक था. जो खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. दूसरा केक चॉकलेट गुडनेस के साथ लाइमलाइट चुराता है क्योंकि केक के ऊपर कलाकंद बेबी सामान जैसे कपड़े, जूते, दूध की बोतल और कलाकंद से बने खिलौने रखे हुए थे.
आपको बता दे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा का पहले से ही एक बेटा है वियान राज कुंद्रा है.वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा ने राज से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं।
आभा यादव