Breaking News

शिवपाल सिंह यादव ने किया ऐलान, लड़ेंगे इस सीट से लोकसभा चुनाव

इटावा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी सीट की घोषणा कर दी है.

 शिवपाल सिंह यादव ने  फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह बात उन्होने इटावा मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को फिरोजाबाद में होनी वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान मैं वहां से चुनाव लड़ने का विधिवत ऐलान करूंगा.

 शिवपाल सिंह यादव के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को लगा है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव वर्तमान मे फिरोजाबाद से सांसद हैं. शिवपाल सिंह यादव के फिरोजाबाद  से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अक्षय तो पहले से सांसद हैं. अब सामने कौन लड़ता है, कौन नहीं लड़ता है, इसमें हम क्या कह सकते हैं. हमें कोई एतराज नहीं है. लोकतंत्र में हर आदमी को अपना चुनाव लड़ने का हक होता है. इसमें हम क्या प्रतिक्रिया दें. चाचा – भतीजा आमने सामने होंगे.