Breaking News

लखनऊ में हज ई-सुविधा केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ में हज ई-सुविधा केन्द्र का  शुभारम्भ हो गया है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने यहां हज ई-सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ करते हुए कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

मनोज सिंह ने राज्य हज समिति लखनऊ के कार्यालय में स्थापित ई.सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस केन्द्र पर लखनऊ तथा आस.पास के जिलों के इच्छुक यात्रियों के आवेदन निःशुल्क भरे जायेंगे। जिलों में भी किसी कारणवश यात्रियों को ई.सुविधा केन्द्र पर आवेदन करने में कोई असुविधा होती है,  तो वह भी लखनऊ स्थित केन्द्र की सहायता ले सकते हैं।

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

प्रमुख सचिव ने कहा कि हज.2020 आवेदन आनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर तक निर्धारित की गयी है। हज सम्बन्धी आवेदन पत्र प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में भरे जायेंगे। उन्होंने आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदकों से कहा कि वे आवेदन करने के लिए अपने साथ अपना एण्डरायड फोनए पासपोर्ट की प्रतिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफए बैंक डिटेल ;एटीएम कार्डध्बैंक पासबुक

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

300/. रू0 प्रति यात्री जमा रसीदद्ध अपने साथ अवश्य लायेए तभी आनलाइन आवेदन किया जाना सम्भव हो सकेगा। श्री सिंह ने कहा कि हज.2020 कार्यक्रम की घोषणा हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा करने के बाद इच्छुक आवेदकों से 10 नवम्बर तक आवेदन प्राप्त किये जाने है। इस वर्ष सभी आवेदन.पत्र आनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। इस के लिए प्रदेश के सभी जिलों में हज ई.सुविधा केन्द्र खोले गये हैं। इच्छुक आवेदक इसका लाभ उठा सकते हैं।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..