शिवपाल सिंह यादव का इटावा से टूंडला रोड-शो, कैमरे की नजर मे

फिरोजाबाद,  सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा से टूंडला तक रोड-शो कर मोर्चा की ताकत का अहसास कराया।

रोड-शो के दौरान जगह-जगह शिवपाल सिंह और उनके बेटे पीसीएफ चेयरमैन अंकुर यादव का स्वागत किया गया।

शिवपाल सिंह ने  कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें 2022 का इंतजार नहीं करना चाहिए, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ही परिवर्तन लाना होगा।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा, यह सरकार बेईमान और भ्रष्ट है, जो जनता को केवल ठगने का काम कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि जहां भी सेक्युलर मोर्चा पहुंच रहा है भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

उन्होने कहा कि यहां जुटी भीड़ इसका प्रमाण है।

आज मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का भी आशीर्वाद मिल गया।

Related Articles

Back to top button