करहल के नरसिंह इंटर कॉलेज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए शिवपाल सिंह यादव का दर्द एक बार फिर झलक पड़ा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को खड़ा करने में हमने और नेताजी ने पूरी जी जान लगाई। चापलूसों और चुगलखोरों ने हमें एक नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि प्रसपा आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दम पर मैदान में उतरेगी। जरूरत हुई तो गठबंधन किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधी खुलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में ब्यूरोक्रेसी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अफसर मनमानी करने में जुटे हैं। इसलिए जनहित के मुद्दों पर कोई काम नहीं हो रहा है।