नई दिल्ली, लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है. वह किडनी की बीमारी के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
संविधान की प्रति जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भीम सेना ने दर्ज कराया था केस
रिसर्च एजेंसी की रिपोर्ट- धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही हैं, नकली और खराब गुणवत्ता वाली दवाएं
सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि सदन में अपने प्रखर मेधा, मृदुल व विनम्र व्यक्तित्व से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले चौदहवीं लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मैनेजमेंट की डिग्री न होने के बावजूद महिलाएं होती हैं ‘‘अच्छी प्रबंधक’’
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के क्रिया-कलाप पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला
सदन में अपने प्रखर मेधा, मृदुल व विनम्र व्यक्तित्व से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले चौदहवीं लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2018