मौसम को लेकर आयी चौंकाने वाली खबर, इस राज्य मे टूटा ठंड का कहर

नई दिल्ली,  मौसम में फिलहाल काेई सिस्टम नहीं हाेने से उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण आज कई स्थानों पर दिन और रात का पारा लुढ़क गया और एक बार फिर से कड़ाके की ठंड में इजाफा हो गया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रीवा एवं श्योपुर में रिकार्ड हुआ है। उमरिया में भी कडाके की ठंड बढी है।

राजधानी भोपाल में आज दिनभर गुनगुनी धूप तो अवश्य रही लेकिन 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी सर्द हवाएं चलने से दिन के तापमान में भी वृद्धि नहीं हो पाई तथा पारा और लुढ़क गया। यहां अधिकतम तापमान कल की तुलना में एक डिग्री गिरकर आज 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। जबकि रात्रि का तापमान भी कल के मुकाबले तीन डिग्री गिरकर 10.8 डिग्री अंकित हुआ। यह सामान्य है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने ष्यूनीवार्ताष् को बताया कि राजस्थान पर बना सिस्टम निष्प्रभावी हो गया है तथा 24 जनवरी को बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का भी मध्यप्रदेश में काेई खास असर होने की संभावना नहीं है। इसके बाद 27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ है, उसका भी प्रदेश में ज्यादा प्रभाव होने की संभावना कम है।

श्री सरवटे के अनुसार इसे देखते हुए अगले तीन चार दिन तक रात का पारा लुढ़केगा लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भाेपाल का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button