मजदूर दिवस पर अखिलेश यादव का चौंकाने वाला ट्वीट, कम शब्दों मे कह दी बड़ी बात

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है, जिसमे उन्होने आज 1मई मजदूर दिवस पर बधाई न देने की बात कही है। उन्होने ‘श्रमिक दिवस’ पर बधाई न देने का कारण भी बताया है ?

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस साल कोरोना के कारण हुये लाकडाउन में घरों से दूर फंसे हुये मजदूरों को लेकर चिंतित हैं। उनके इस ट्वीट मे मजदूरों की दर्दनाक स्थिति को देखते हुये मन मे पीड़ा और सरकार के प्रति रोष झलकता है।

उन्होने कहा कि देश के कई राज्यों में मज़दूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल, इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर नहीं है। लेकिन मजदूर अपनों के पास अपने घर सुरक्षित पहुँच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं।

Related Articles

Back to top button