नई दिल्ली, सोशल मीडिया की दुनिया में चंद मिनटों के रील्स और वीडियो के जरिए युवा लड़के-लड़कियां पैसे के साथ ही नाम भी कमा रहे हैं। पर इस आभासी दुनिया की अपनी सीमाएं भी हैं, ऐसे में जब रील्स और रियल लाइफ के बीच की रेखाएं पार होती हैं तो दुश्वारियां पैदा होती हैं। कुछ ऐसे ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर नाम कमा रहे इन्फ्लुएंसर की रियल लाइफ को दर्शाती है वेब सीरिज “ब्लूटिक वेरिफाइड” जिसे निर्देशित किया है शुभम सिंह ने।
शुभम सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरिज में सिद्धार्थ निगम और पारुल गुलाटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बात करें इस सीरीज की कहानी की तो “ब्लूटिक वेरिफाइड” समकालीन रिश्तों की पेचीदगियों और उन पर डिजिटल युग के प्रभाव को कुशलता से दर्शाती है।
सीरिज के निर्देशक शुभम सिंह बताते हैं इसकी कहानी लिखने में उन्हें काफी समय लिया, खासकर सीरीज के क्लाइमेक्स को दिलचस्प बनाने में वक्त लगा। बता दें कि 6 एपिसोड वाले इस मिनी सीरिज को आप Epic On, Jio TV, Zee 5 Global पर देख सकते हैं।