जर्काता, इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में बाढ़ के कारण छह लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हो गए।आपदा एजेंसी के अधिकारी ने इसकी सूचना दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने कहा कि भारी बारिश के कारण उत्तरी तपनुली जिले में नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते उसके आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आ गयी।श्री विबोवो ने कहा कि सैनिक, पुलिस और एजेंसी के लोग बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा लापता हुए तीन लोगों की खोज जारी है।
बाढ़ के कारण सड़कें, घर और बिजली पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है। प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन राहत कार्यों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए सात-दिवसीय आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है।प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद दी जा रही है।