बक्सर में 150 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


बक्सर, बिहार में बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि छोटकी सरिमपुर निवासी भरत गोड़ शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सुबह उसके घर में छापेमारी की, जहां मौके से 150 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद भरत गोड़ को जेल भेज दिया गया है।