Breaking News

धौलपुर जिले में अब तक चार व्यक्तियों की मौत , संक्रमितों की 518 पहुंची

धौलपुर, राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना विस्फोट होता जा रहा है तथा अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिले में हॉटस्पॉट जैसे हालात बन रहे हैं। जिले में बुधवार को 20 नए कोरोना रोगी मिले हैं, जिससे जिले के कोरोना रोगियों का आंकड़ा 531 पहुंच गया है।

दो महिला एवं दो पुरुष कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है। 518 कोरोना रोगियों का उपचार धौलपुर जिला सहित बाड़ी, राजाखेड़ा, बसेड़ी एवं सरमथुरा में किया जा रहा है। जबकि नौ रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें से 148 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिकवर कर चिकित्सा विभाग डिस्चार्ज कर चुका है।

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने बताया कि रेंडम सेंपलिंग की प्रक्रिया चिकित्सा विभाग की लगातार जारी है। आगे आने वाले समय में कोरोना रोगियों की संख्या में और अधिक होने की उम्मीद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने यह जानकारी दी है।