Breaking News

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इतने और कोरोना पॉजिटिव मिले आंकड़ा पहुंचा ?

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही जिले में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 723 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाराणसी में वैश्विक महामारी के फैलने की रफ्तार तेज होने लगी है। गुरुवार को 38 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन ताजा रिपोर्टों के साथ जिले में अब तक 723 लोग इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने एवं स्वस्थ्य होने के बाद आज उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा वे अपने-अपने घर चले गये। इस प्रकार जिले में अब तक 422 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 276 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।