औरैया में स्वास्थ्य कर्मियों समेत इतने नये कोरोना संक्रमित पाये गये ?

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को चार स्वास्थ्य कर्मियों समेत नौ नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आज जिले में नौ नए संक्रमित मरीज पाए गए, जिनमें 40 वर्षीय‌ महिला चिकित्सक, 33 वर्षीय फिजियोथैरेपिस्ट, 40 वर्षीय महिला काउंसलर व 22 वर्षीय वार्डबॉय शामिल हैं। इसके अलावा ककराही बाजार दिबियापुर में दो एवं शहर के मोहल्ला बनारसीदास, दुर्गानगर दिबियापुर व सहसपुर बिधूना में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।

उन्होने बताया कि बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज 35 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 31 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिले में अब तक कुल 621 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 397 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, छह संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 218 मरीज एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button