Breaking News

यूपी के इस जिले में सोशल डिस्टेसिंग उल्लंघन एवं चालान कर वसूला करीब दो लाख जुर्माना

बलरामपुर,उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले मे पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पिछले 24 घंटे में बडी कार्यवाई करते हुए लगभग एक लाख 99 हजार 810 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने शनिवार को यहां बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने और मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालो के खिलाफ जिले भर मे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने वाले 1227 लोगो का चालान कर 10,0410 रूपये का जुर्माना वसूल किया है।

उन्होने बताया कि जिले के 13 थाना क्षेत्रो मे पुलिस गाँव गाँव घूम कर मुनादी के जरिये लोगो को कोरोना महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियो से जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बिना चेहरा ढके घूमने वालो को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई।

श्री वर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी लेकर चलने वाले 106 मोटरसाइकिलो का भी चालान कर 99,400 रूपया वसूला किया गया और सात वाहनो को सीज किया गया है।