सोलन में बहुमंजिला इमारत गिरी,कई सेना के जवानो की हुई मौत…
July 14, 2019
सोलन, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। बिल्डिंग के नीचे सेना के करीब 50 जवान मौजूद थे, जिनमें से 10 को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे में सेना के जवानों सहित 15 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा बताया जा रहा है करीब 18 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से निकाल लिया गया है, जिनमें दस सेना के जवान हैं। पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच हैं। सोलन के एसडीएम रोहित राठौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इमारत के गिरने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला हादसा है।
बताया जा रहा है कि होटल में सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके हुए थे। इस दौरान अचानक भवन गिर गया। सेना के जवानों सहित होटल के कर्मी व कुछ और लोगों के भी अंदर फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है तीन मंजिला भवन की धरातल पर ढाबा था व ऊपरी मंजिलों में होम स्टे चल रहा था। यह भवन सड़क के साथ बिल्कुल सटा हुआ था व दूसरी तरफ ढलान थी। स्टेशन कमांडर कसौली छावनी का कहना है ये जवान डगशाई छावनी के हैं।