लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र जा रहे हैं. यहां वे गोलीकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. राज्य सरकार के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सोनभद्र की घोरावल तहसील स्थित उम्भा-सपही गांव पहुंचकर सुबह 11.45 बजे मृतकों के परिजनों से भेंट करेंगे. इसके बाद वह घायलों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे और दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट में वह प्रेस को संबोधित करेंगे.
बता दें ग्राम प्रधान यज्ञदत्त के समर्थकों और गोंड आदिवासियों के बीच घोरावल तहसील में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को हुए संघर्ष में दस लोगों की हत्या कर दी गयी थी जबकि 28 अन्य जख्मी हो गये थे. पुलिस इस घटना में मुख्य आरोपी प्रधान और उसके भतीजे समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले में जांच जारी है.