सोनिया गांधी की डिनर पार्टी आज, नहीं मिला इनको न्योता
March 13, 2018
नई दिल्ली, 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने के प्रयास में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज डिनर पार्टी दी है लेकिन वही कुछ दल एेसे भी है जिन्हें सोनिया गांधी ने अपनी आज की डिनर पार्टी में नही बुलाया है.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साल 2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा नीत राजग के विरुद्ध व्यापक मोर्चा बनाने की चर्चा के बीच आज एक डिनर पार्टी देंगी जिसमें 19 विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आंध्रप्रदेश की सत्तारुढ़ तेलुगू देशम पार्टी, बीजद और टीआरएस के नेताओं को नहीं निमंत्रित किया गया है.
तेदेपा ने हाल ही में अपने मंत्रियों को नरेंद्र मोदी सरकार से हटा लिया है लेकिन वह राजग का घटक बनी हुई है. बीजद और टीआरएस का क्रमश: ओडिशा और तेलंगाना में शासन है. .माना जा रहा है कि इस डिनर के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकता को बल मिल सकता है. यूपीए अध्यक्ष पहले ही आम चुनाव को लेकर विपक्षी दलों से मतभेद भुलाकर साथ आने की अपील कर चुकी हैं. ये 19 पार्टियों के नेता डिनर में शामिल हो सकते हैं