नई दिल्ली, जल्द ही देश के एक राज्य में युवा आयोग बनेगा , इस कार्य के लिये बजट का भी प्रावधान किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में जल्द ही युवा आयोग अस्तित्व में आ जाएगा ।
स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने यह घोषणा की ।
रावत ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जायेगा और इसके लिए बजट का प्रावधान हो चुका है ।
युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को अपना प्रेरणा स्रोत बनाने का आहवान करते हुए उन्होंने उनके ध्येय वाक्य ‘उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो ’ को आत्मसात करने को कहा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उत्तराखंड से विशेष लगाव था और अपने संस्मरणों में उन्होंने अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अगस्त्यमुनि आदि स्थानों का वर्णन किया है।
युवाओं के साथ संवाद में मिले सुझावों को ‘बहुत अच्छा’ बताते हुए रावत ने सभी जिलाधिकारियों को उन्हें संकलित करने के निर्देश दिए और कहा कि ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं।