Breaking News

किदवई नगर संजय वन में बनेगा साउथ का पहला फूड हब

कानपुर, किदवई नगर संजय वन के बाहर फुटपाथ पर साउथ का पहला फूड हब नगर निगम के द्वारा बनाया जाएगा।  भाजपा पार्षद प्रमोद जायसवाल के अथक प्रयासों से नगर निगम व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया।

जोन -3 अभियंत्रण विभाग को विस्तृत प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी एन ने निरीक्षण के दौरान किदवई नगर एच -1 ब्लॉक की स्थित संजय वन के बाहर फ्रूट चाट,नारियल पानी, पोहा, नारियल पानी फलों आदि की दुकानें लगी देख वहां फूड हब बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए सहायक खाद्य आयुक्त,अपर नगर आयुक्त द्वितीय,जोन -3 के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

जोन के अवर अभियंता सिद्धार्थ सिंह गौतम इस के लिए विस्तृत साइट प्लान, पानी की आपूर्ति, वाशबेसिन, चबूतरो का निर्माण आदि का प्रस्ताव बनाना है।  भाजपा पार्षद प्रमोद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द ही कार्य का आरंभ किया जाएगा।

मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह, प्रवीण गुप्ता, पार्षद प्रत्याशी अरुणेश निगम एडवोकेट, बृज बिहारी यादव एडवोकेट, विजय शर्मा एडवोकेट, सतीश अग्रवाल, दुकानदारों में रमेश पोहा सेंटर, सुमित टी स्टाल, बाजपेई जी मट्ठे वाले, गुप्ता जी जलेबी वाले, अंबे गृह उद्योग आदि लोगों ने साउथ का पहला फूड हब बनने पर हर्ष और खुशी व्यक्त की।