सपा विधायक शैलेंद्र यादव ने इस अस्पताल को लिया गोद

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधायक शैलेंद्र यादव ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है।

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज को गोद लिए जाने का पत्र जिलाधिकारी, सीएमओ को भेजा। उन्होंने कहा कि साफ सफाई एवं दवाई वितरण तथा मरीजों का देखभाल अच्छे से की जाए।

उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को अच्छी तरह से उपचार करने की बात कही। उपचार में लापरवाही बरतनें पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
विधायक की घोषणा के बाद क्षेत्रीय लोगों को सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जागी है।

Related Articles

Back to top button