लखनऊ, विधानसभा के सामने महंगाई, कानून व्यवस्था व सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं समाजवादी पार्टी महिला सभा की कार्यकर्ताओं को योगी सरकार ने ये जवाब दिया है.
महंगाई, कानून व्यवस्था व सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं सपा पार्टी महिला सभा की कार्यकर्ताओंपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था, महंगाई आदि मुद्दों पर आज सपा महिला सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों में जोरदार झड़प हो गई. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इस दौरान कई कार्यकताओं को गंभीर चोट आई है.