Breaking News

एक मार्च से लखनऊ की सड़कों पर, नमस्ते लखनऊ का विशेष अभियान

लखनऊ, राजधानी के पुलिस कमिश्नर सुजीत पॉडे की एक और सकारात्मक पहल सामने आयी है।

कमिशनरी व्यवस्था में *मित्र पुलिस की नमस्ते पुलिस से शुरुआत होगी

लखनऊ की सड़कों पर सुबह-शाम टहलने वालो के लिए विशेष अभियान शुरू हो रहा है।

1 मार्च से लखनऊ की सड़कों पर नमस्ते लखनऊ का विशेष अभियान यूपी पुलिस चलायेगी।

मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों के लिए पुलिस की विशेष गश्त शुरू होगी।

वाक पर निकलने वालों से नमस्ते कर पुलिस मिलेगी और उनका  हाल पूछेगी।

सभी पार्कों के आसपास हर थाने की मोबाइल पुलिस गश्त  करेगी जो चिनहट से लेकर गोमतीनगर तक,सरोजनीनगर से लेकर हजरतगंज के

हर पार्क पर गश्त करेगी।

इसके लिये पुलिस कर्मियों को  लोगों से अच्छे व्यवहार की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी

25,26,27 फ़रवरी को ट्रेनिग होगी  और 28,29 फरवरी को अफसर को ट्रेनिग का परीक्षण करेंगे।

इसके बाद  एक मार्च से लखनऊ में नमस्ते पुलिस का विशेष अभियान शुरू होगा।