ब्रह्माण्ड का रहस्य बताने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन….
March 14, 2018
नयी दिल्ली, महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी मीडिया को खुद उनके परिवार ने दी है. स्टीफन हॉकिंग महज 76 साल के थे. हाल ही में स्टीफन हॉकिंग ने बिगबैंग के पहले के संसार के बारे में कुछ ऐसा बताया था, जिसे जानकर विज्ञान भी अचंभित हैं.
हॉकिंग के परिवार एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी और उनके बच्चों ने कहा कि, हम अपने पिता के जाने से बेहद दुखी हैं. ‘वह एक महान वैज्ञानिक और अद्भुत व्यक्ति थे जिनके कार्य और विरासत आने वाले लंबे समय तक जीवित रहेंगे. उनकी बुद्धिमतता और हास्य के साथ उनके साहस और दृढ़- प्रतिज्ञा ने पूरी दुनिया में लोगों को प्रेरित किया है.
उसमें कहा गया है कि, ‘उन्होंने एक बार कहा था, अगर आपके प्रियजन ना हों तो ब्रह्मांड वैसा नहीं रहेगा जैसा है. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.’हॉकिंस1963 में मोटर न्यूरॉन बीमारी के शिकार हुए और डॉक्टरों ने कहा कि उनके जीवन के सिर्फ दो साल बचे हैं. लेकिन वह पढ़ने के लिए कैम्ब्रिज चले गये और एल्बर्ट आइंस्टिन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने.