Breaking News

STF ने लखनऊ से पकड़ा, प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी अधिकारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  ने लखनऊ के गौतम पल्ली क्षेत्र से  खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय  का अधिकारी बताकर जालसाजी करने वाले शातिर ठग काे गिरफतार किया है । एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खुद को पीएमओ का अधिकारी बनकर जाल साजी और ठगी करने वाले नरेश राय उर्फ आरएनराय को लखनऊ के गौतम पल्ली क्षेत्र में कैंसर अस्पताल पास जियामऊ से गिरफ्तार किया गया । पकड़ा गया जालसाल मऊ के जिले के घोसी इलाके के अमिला गांव का रहने वाला है। उसके पास से 38ए500 रुपये की नकदी । दो मोबाइल फोनए दो एटीएम कार्ड और कागजात आदि के अलावा उत्तर प्रदेश सचिवालय की नम्बर प्लेट लगी गाड़ी बरामद की गई है ।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनाें पहले जानकारी प्राप्त हुई थी कि पीएमओ नई दिल्ली में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी के नाम और उनकी आईडी का प्रयाेग कर बड़े.बडे अधिकारियों एवं सचिव स्तर के अधिकारियों काे फोन कर अपने आप काे पीएमआे कार्यालय का अधिकारी बताकर अपने परिचिताें काे नौकरीए ठेकाए पेट्रोल पम्प आदि देने का दबाव बनाता और धन उगाही करता है। तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का रिस्तेदार बनकर प्रदेश स्तर के अधिकारियों काे प्रभाव में लेकर अवैध कार्य के लिए कहता है आैर दबाव बनाता है।
श्री सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। आज सूचना मिली कि

यह शातिर जाल साज जिया मऊ स्थित कैंसर अस्पताल के पास कहीं जाने की फिराक में खडा है। इस सूचना पर एसटीएफ ने बताये गये अस्पताल के पास पहुंच कर मुखबिर की पुष्टि के बाद आरोपी फर्जी पीएमओ अधिकारी को दबोच लिया । उन्होंने बताया कि पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके एक मित्र सदर मऊ के रहने वाले हैं जिनके बडे भाई जाे वर्तमान समय में प्रधानमंत्री कार्यालय मेें तैनात हैं कि आईडी पर धाेखे से माेबाईल सिम एक्टीवेट कराकर बडे.बडे अधिकारियों से एवं सचिव स्तर के अधिकारियों काे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर अपने आप काे पीएमआे कार्यालय का अधिकारी बताते हुए फाेन करता है तथा नौकरी ठेका आदि देने की बात करके फ्राड करता है। वह कभी कभी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का रिस्तेदार बनकर प्रदेश स्तर के अधिकारियों काे प्रभाव में लेकर उनसे अवैध कार्य करने के लिए कहता और दबाव बनाता था। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठग को गौतम पल्ली थाने में दाखिल किया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।