लखनऊ, परीक्षा से पूर्व ही एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाही करते हुये, पेपर साल्वर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में साल्वर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दस सदस्यों को गिरफ्तार किया ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज आयोजित होने वाली केन्द्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने निर्देशित किया था।
इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुरादाबाद में विभिन्न कॉलेजों में बिहार से साल्वर गिरोह को बुलाया गया है। जो मुरादाबाद के विभिन्न कालेजो में परीक्षा देगें।