मुंबई , कोविड-19 महामारी के टीकाकरण में प्रगति से बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी का रुख बरकरार रहा और सेंसेक्स तथा निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे।
आने वाले सप्ताह में भी बाजार में मजबूती का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। सरकार ने कोविड-19 की टीकाकरण का ड्राई रन शुरू कर दिया है। इससे निवेशकों में उम्मीद बंधी है कि अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर लौट आएगी। मजबूत निवेश धारणा के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 47868.98 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 269.25 अंक यानी 1.96 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त में 14018.50 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सप्ताह के सभी पांच कारोबारी दिन तेजी रही जबकि निफ्टी में गुरुवार को 0.20 अंक की मामूली गिरावट देखी गई तथा शेष चार दिन बढ़त रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा लिवाली की। बीएससी का मिडकैप 2.76 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 18164.48 अंक पर और स्मॉलकैप 3.31 फ़ीसदी की मजबूती के साथ 18261.03 अंक पर पहुंच गया।