जकार्ता, इंडोनेशिया के मलूकू प्रांत में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं।
भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। केंद्र के मुताबिक भूकंप ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार रात 12 बजकर 45 मिनट पर आया।
भूकंप का केंद्र सेंट्रल मलूकू से 198 किलोमीटर दूर और 193 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। फिलहाल सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।