इस देश से नये साल में हुई इतनी बड़ी गलती,की अब दुनियाभर में हो रहा है ये….
January 1, 2019
नई दिल्ली, नववर्ष के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी. सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में न्यू ईयर का जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन एक बड़ी चूक से उसकी दुनियाभर में खिल्ली उड़ रही है. सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे. इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘नव वर्ष मुबारक 2018′ यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इसका उपहास करते हुए लिखा, ‘सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं.’ आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा, ‘हम बस इसपर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं. इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने में 15 महीने लगते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि हम प्रसन्न नहीं थे लेकिन आप आगे बढ़ते हैं, आप केवल शो करने के लिए वापस आते हैं.
हर साल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है. भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (स्थानीय समय 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरू हुआ. वहां जमकर आतिशबाजी हुई. बता दें कि न्यूजीलैंड का समय भारत से लगभग 7.30 घंटे आगे है, इसलिए नए साल का जश्न सबसे पहले वहीं शुरू होता है. इसके अलावा नए साल के जश्न को लेकर पूरी दुनिया में बेहद खास तैयारियां हैं.