राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जातिगत सर्वेक्षण कराने के आरोप में समन जारी

लखनऊ , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह को जातिगत सर्वेक्षण कराने के आरोप में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने से समन जारी किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जातिगत सर्वे कराने पर श्री सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिस पर राजद्रोह की धारा बढ़ाई गयी है। उन्हे 20 सितम्बर को 11 बजे थाने में पेश होने को कहा गया है।

पिछली एक सितम्बर को राज्य सरकार ने जाति आधारित सर्वे करवाने वाले संगठन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जबकि अगले दिन आप नेता ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुआ दावा किया था कि सर्वे में यूपी के 63 फीसदी लोगों ने माना है कि योगी सरकार जातिवादी है।

Related Articles

Back to top button