सुपर 30 के संस्थापक का बड़ा फैसला,होनहारों को मिलेगा बड़ा मौका….
June 29, 2018
लखनऊ,आइआइटी का पर्याय बन चुकी कोचिंग संस्था सुपर 30 ने अब अपना आकार बड़ा करने का फैसला किया है. सुपर 30 में अब सिर्फ 30 बच्चों का ही चयन नहीं होगा, बल्कि देशभर से और भी बच्चे पर्याप्त संख्या में इस कोचिंग का हिस्सा बनेंगे.
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस संस्थान की सफलता का दायरा बढ़ाया जाए. आनंद कुमार ने बताया,अब यहा 30 नही बल्कि 80 से 90 होनहारो को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कि तैयारी करने का मौका मिलेगा.’अब सुपर 30 में प्रवेश के लिए देश के विभिन्न राज्यों में प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी.इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी. इस परीक्षा में सफल बच्चे 2019 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए सुपर-30 के विशेषज्ञों की देखरेख में तैयारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के दो शहरों- लखनऊ और वाराणसी में एक जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है.इसके लिए संबंधित शहरों के चुनिंदा संस्थानों को फॉर्म उपलब्ध कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुपर-30 प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 10-10 अॉब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी.