सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने तोड़ा, रजनीकांत का रिकार्ड
March 6, 2018
नई दिल्ली, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने धूम मचा दी है। उन्होने सुपर स्टार रजनीकांत का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘मुकद्दर’ ने इतिहास रच दिया है। सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की लोकप्रियता भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बढ़ रही है।
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। यही वजह है कि उनकी हर फिल्म कोई न कोई कीर्तिमान स्थापित करती है। फिल्म ‘मुकद्दर’ ने सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब रही है, यह फिल्म यू-ट्यूब के ट्रेंडिंग में सुपरस्टार रजनीकांत को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर है।
वेब म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर दो दिन पहले अपलोड इस फिल्म को अब तक 4,037,603 से अधिक बार देखा जा चुका है, जो किसी भी भोजपुरी फिल्म के लिए एक मील का पत्थर है। वहीं रजनीकांत की फिल्म का टीजर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। फ़िल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है।
वेव म्यूजिक के चैनल पर फिल्म के अपलोड होते ही दर्शकों की बाढ़ आ गई है । यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग में यह फिल्म पहले नंबर पर कायम है। भोजपुरी फिल्म जगत में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म ने पहले ही दिन 30 लाख व्यू हासिल कर लिए हों और ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर हो।
यह फ़िल्म ट्रायंगल लव स्टोरी है, जिसमें दूसरे हीरो शमीम खान है। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इसके अलावा फ़िल्म में शुभी शर्मा ने भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुक्कदर’ के निर्माता वसीम एस.खान हैं. लेखक और निर्देशक शेखर शर्मा हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं तथा गीतकार आजाद सिंह, प्यारे लाल यादव और अरविंद तिवारी हैं। खेसारी लाल यादव ने इसका श्रेय दर्शको को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और प्यार से ही उन्हें ये शोहरत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि फिल्म अगर अच्छी हो तो दर्शकों का प्यार अवश्य मिलता है।