न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के बयान पर सुप्रीम कोर्ट का स्पष्टीकरण, कोई न्यायधीश फ्लू से पीड़ित नही

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय के छह न्यायाधीश के एच1एन1 फ्लू से पीड़ित होने की खबरों के बीच शीर्ष अदालत के सूत्रों ने

मंगलवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में कोई भी न्यायाधीश इस फ्लू से पीड़ित नहीं है।

शीर्ष अदालत के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि छह न्यायाधीशों के एच1 एन1 से ग्रस्त होने को लेकर स्थिति बिल्कुल भी चिंताजनक नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि चार न्यायाधीश पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अपनी-अपनी अदालत में बैठे हैं।

दो और जज भी ठीक हो चुके हैं और एक दो दिन घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

सुबह भ्रम फैल गया था कि सभी छह जज एक साथ बीमार पड़े हैं।

न्यायमू्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को

फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वकीलों और उच्चतम न्यायालय के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा था, ‘हमारे छह साथी जज एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं।

न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे उच्चतम न्यायालय के जजों , स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने

की मांग की है।’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा था कि मुख्य न्यायाधीश ने इस मसले पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग बुलाई है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अदालत में मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया।

Related Articles

Back to top button