Breaking News

देश मे कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी चिंता

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी चिंता

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने देश में कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति को लेकर मंगलवार को चिंता जतायी।

न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन ने कहा कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।

न्यायमूर्ति नरीमन ने यह टिप्पणी उस वक्त की, जब खंडपीठ पंजाब के व्यापारी जगजीत सिंह चहल की पैरोल से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी।

न्यायालय ने जगदीश भोला ड्रग्स मामले के आरोपी चहल को पैरोल मंजूर कर लिया।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गयी है।