सुनवाई के दौरान वकील के अशिष्ट व्यवहार पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी नाराजगी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान वकील के बिस्तर पर लेटकर और कैजुअल टी-शर्ट पहनकर पेश होने पर गहरी नाराजगी जतायी है। न्यायालय ने हालांकि इस अशिष्टता के लिए वकील द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे क्षमा कर दिया।

न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट ने कहा, “हम सभी कोरोना संकट से गुजर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। ऐसे में सुनवाई के दौरान वकील को सभ्य परिधान में अदालत के न्यूनतम तौर तरीकों का अनुपालन करना चाहिए।”

पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान एक वकील बिस्तर पर लेटकर और टी-शर्त पहनकर पेश हुआ, इस पर न्यायमूर्ति भट ने गहरी नाराजगी जतायी और कहा कि ऐसे मौके पर कम से कम कुछ सामान्य शिष्टाचार का पालन किया जाना चाहिए।

वकील ने हालांकि अपने इस व्‍यवहार के लिए अदालत से मांफी मांग ली, जिसके बाद न्यायमूर्ति भट ने उनकी गुजारिश स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें माफ कर दिया।

Related Articles

Back to top button