समाजवादी पार्टी ने, सूरज कुमार बौद्ध को सौंपी, बड़ी जिम्मेदारी
February 16, 2019
लखनऊ, समाजवादी पार्टी संगठन विस्तार मे तेजी से जुट गई है। पार्टी को वैचारिक तौर पर मजबूती प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामाजिक आंदोलनों से जुड़े लोगों को अधिक महत्व देना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम मे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर, पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रभारी इंजीनियर खेमचंद कोली ने सामाजिक न्याय आंदोलन से जुड़े सूरज कुमार बौद्ध को प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव बनाया है।
सूरज कुमार बौद्ध कोअनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव का पत्र जारी करते हुये इंजीनियर खेमचंद कोली ने कहा कि सूरज कुमार बौद्ध जी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए मैं उन्हें राष्ट्रीय सचिव, SC/ST प्रकोष्ठ, समाजवादी पद पर नियुक्त करता हूँ। आशा है कि वह समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत करते रहेंगे।