Breaking News

मुरादाबाद में अस्पताल से भागने के चक्कर में दूसरी मंजिल से कूदा संदिग्ध मरीज

मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार शाम जिला अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक दूसरी मंजिल से कूद गया।

चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि युवक भागने के प्रयास में गिर कर घायल हुआ है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। जिला अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया जब अस्पताल की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से पीछे गैलरी में मरीज के गिरने की सूचना मिली।

आनन फानन में अस्पताल के कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर भागे और जमीन पर घायल पड़े मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। मरीज कौन है, उसे क्या बीमारी है, आइसोलेशन वार्ड में क्यों रखा गया है, आखिर मरीज गिरा या कूदा। वहां मौजूद अस्प्ताल के एक प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ मरीज के गंभीर होने और पहले इलाज की बात कहते हुए अस्पताल की लापरवाही छुपाते रहे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त मरीज का नाम नदीम है और ये दूसरी मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। नदीम को कोरोना होने की आशंका के चलते उसका कोरोना टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है इसलिए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। दूसरी मंजिल से नीचे लटकी लाल रंग की चादर बता रही है कि मरीज नदीम ने चादर के सहारे नीचे उतरकर भागने की कोशिश की लेकिन चादर छोटी पड़ गयी और वो नीचे आ गिरा। नीचे पक्का फर्श था जिससे नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया। खून बहने के दौरान घायल हालत में भी वह बार बार घर भेजने के लिए बोल रहा था।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस)डॉ. ज्योत्सना पंत ने घायल नदीम का परीक्षण किया। नदीम कैसे गिरा, उसे क्या बीमारी है इस पर सिर्फ इतना बताया गया कि उसे घर की याद आ रही थी वो अपने बच्चों के बीच जाना चाहता था। उसका कोरना टेस्ट भी हो चुका है अब रिपोर्ट आना बाकी है।