अगले तीन महीनों में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करेगा, स्वच्छ भारत मिशन
July 13, 2019
नयी दिल्ली, जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन अगले तीन महीनों में सौ फीसदी उपलब्धि का लक्ष्य हासिल कर लेगा और अब तक इसके तहत देश के 622 जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
श्री कटारिया ने खुले में शौच मुक्त योजना और जल संरक्षण पर यहां आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और इस साल अक्टूबर तक देश इस अभियान की सौ फीसदी सफलता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छ भारत मिशन देश के हर कोने में प्रभावी बना हुआ है और इसके तहत अब तक 30 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 5.6 लाख से अधिक गांव और 622 जिलों ने स्वयं को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर लिया है। कटारिया ने कहा कि श्री मोदी ने अब जल संरक्षण का काम भी मिशन के रूप में लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए जल से संबंधित सभी मंत्रालयों को मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय गठित किया गया है और जन सहयोग से जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जन.जागरण किया जा रहा है।