Breaking News

तमिलनाडु :12 दिन का पूर्ण लॉकडाउन आज से हुआ शुरू, सड़कें दिखीं सुनसान

चेन्नई, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लगाया गया 12 दिन का पूर्ण लॉकडाउन शुक्रवार से शुरू हो गया है।

तमिलनाडु के चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लगाया गया 12 दिन का पूर्ण लॉकडाउन शुक्रवार से शुरू हो गया और इस दौरान राज्य की सड़कें सुनसान दिखीं।

चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में सख्त प्रतिबंधों के साथ आज लॉकडाउन शुरू हो गया और यह 30 जून की आधी रात तक जारी रहेगा। राज्य के इन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की तरफ से 12 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद हजारों लोग अपने सामान के साथ परिवहन के उपलब्ध संसाधानों से अपने-अपने पैतृक स्थानों की ओर रवाना हो गये।

राज्य में 25 मार्च को पहला लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अंतरराज्यीय बस सेवाएं, उपनगरीय ईएमयू ट्रेनें और चेन्नई मेट्रो सेवाएं स्थगित हैं।

तमिलनाडु में 12 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का फैसला 15 जून को राज्य सचिवालय में मेडिकल पैनल के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद हुआ।

श्री पलानीस्वामी ने कहा है कि 21 और 28 जून यानी रविवार को बिना किसी भी ढील के पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा।