लखनऊ, प्रदेश में सरकारी अनुदान ना पाने शिक्षकों ने आज मानदेय बहाली की मांग को लेकरअनोखे तरीके से शिक्षक दिवस मनाया,साथ ही वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया।
मुलायम सिंह शिवपाल कि सुलह-समझौते की बैठक,जानिए क्या हुआ निर्णय
तेजस्वी यादव का बड़ा एेलान, अब जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भी उतरेगी राजद
जेएनयू मे तेजस्वी यादव का सरकार के मनुवादियों पर बड़ा हमला, कहा -इसबार दो विचारधारा का चुनाव
वित्तविहीन शिक्षकों ने आज पिछली सरकार में मानदेय दिये जाने की व्यवस्था को मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में सिर मुंडवाकर भीख मांगने की तैयारी की थी।महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रेनू ने सबसे पहले कराया। लेकिन भीख के लिये निकलने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और इको गार्डन में लाकर छोड़ दिया।महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य संजय मिश्र ने बताया कि आज जिन शिक्षकों ने मुंडन कराया, उनके बाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजे जाएंगे।
अमेजन ने किया बड़ा बदलाव, अब हिंदी में भी कीजिये आनलाईन खरीदारी
बढ़ने लगी शिवपाल सिंह के खेमे मे रौनक, नेता से लेकर पूर्व आईएएस तक मोर्चे मे आने को बेकरार
मिश्र ने कहा कि सरकार हमसे परीक्षाएं आयोजित करवाती है, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराती है! मौजूदा भाजपा सरकार ने सपा सरकार के कार्यकाल में वित्तविहीन शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिये जाने का मजाक उड़ाते हुए इसे ‘भीख‘ बताया था!उनकी मांग है कि पहले मिल रहे मानदेय को बहाल किया जाए और सरकार सम्मानजनक मानदेय देने का अपना वादा पूरा करे।
अमेजन ने किया बड़ा बदलाव, अब हिंदी में भी कीजिये आनलाईन खरीदारी
बढ़ने लगी शिवपाल सिंह के खेमे मे रौनक, नेता से लेकर पूर्व आईएएस तक मोर्चे मे आने को बेकरार
बीजेपी सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि सत्ता में आने पर वह शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देगी, लेकिन सरकार बनने के बाद वह मानदेय भी बंद कर दिया गया। शिक्षको से किया वादा बीजेपी शायद भूल गई!